पुदीने की चाय पुदीने की चाय आप को गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है और साथ ही आप के पेट के मसल्स को आराम देती है जिससे आप का खाना आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है.
एलो वेरा जूस एलो वेरा में लैक्सेटिव प्रॉपर्टी होती है जो आप के पेट और पेट की लाइनिंग को आराम पहुंचता है और आप की पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है.