World Osteoporosis Day: ऑस्टियाेपाेराेसिस से बचना है तो फॉलो करें ये डाइट टिप्स, हड्डियों को ऐसे बनाएं मजबूत

Prabhat khabar Digital

आज यानी 20 अक्टूबर को विश्व ऑस्टियोपोरोसिस डे मनाया जाता है.

| instagram

ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसा रोग है, जिसमें हड्डियां बताशे की तरह भुरभुरी होकर टूटने और बिखरने लगती हैं. अमूमन यह स्थिति महिलाओं में 45 के बाद और पुरुषों में 55 के बाद आती है.

| instagram

ये हैं ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण

ये हैं ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण अगर आपको बैक पेन, कमर में दर्द, गर्दन में दर्द, घुटने में दर्द या शरीर के किसी भी भाग में हड्डियों में हल्के दर्द की शुरुआत हो गई हो तो सावधान हो जाएं. ध्यान दें कि कहीं आप ऑस्टियोपोरोसिस के शिकार तो नहीं होने जा रहे हैं। सूचना तकनीक के इस दौर में ऑस्टियोपोरोसिस भयानक रूप धारण करता जा रहा है.

| instagram

बादाम के सेवन से खत्म होगा ऑस्टियोपोरोसिस

बादाम के सेवन से खत्म होगा ऑस्टियोपोरोसिस बादाम पाेषक तत्वाें से भरपूर हाेता है. इसमें वाे सभी पाेषक तत्व पाए जाते हैं, जाे शरीर के लिए जरूरी हाेते हैं. बादाम कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्राेटीन से भरपूर हाेता है. यह हड्डियाें काे मजबूत बनाता है. इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डी के ऊतकों के लिए एक जरूरी मिनरल है.

| instagram

फल और सब्जियां भी हैं ऑस्टियोपोरोसिस में जरूरी

फल और सब्जियां भी हैं ऑस्टियोपोरोसिस में जरूरी मांसपेशियाें, हड्डियाें काे मजबूत बनाने के लिए अच्छी मात्रा में फलाें और सब्जियाें का सेवन करना बहुत जरूरी हाेता है. फल और सब्जियां विटामिंस, मिनरल्स से भरपूर हाेते हैं. हड्डियां कमजाेर हाेने पर आपकाे अपनी डाइट में पालक, बींस, ब्राेकली जैसी सब्जियाें काे शामिल करना चाहिए.

| instagram

सैल्मन फिश रोकेगा ऑस्टियोपोरोसिस को

सैल्मन फिश रोकेगा ऑस्टियोपोरोसिस को सैल्मन फिश या मछली पाेषक तत्वाें से भरपूर हाेता है. यह प्राेटीन और विटामिन डी का एक काफी अच्छा साेर्स है. इसे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन डी हड्डियाें काे मजबूत बनाता है. साथ ही इसमें कैलाेरीज भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है.

| instagram

दूध है हड्डियों के लिए जरूरी

दूध है हड्डियों के लिए जरूरी ऑस्टियाेपाेराेसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हड्डियां कमजाेर हाेने लगती हैं. अकसर हड्डियां तब कमजाेर बनती हैं, जब शरीर में कैल्शियम की कमी हाे जाती है. अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं, ताे इस स्थिति में दूध का सेवन कर सकते हैं .

| instagram