World Heart Day 2021: Heart Attack के बाद इन बातों का रखें खास ख्याल, दूसरे अटैक की आशंका होगी कम

Prabhat khabar Digital

एक बार हार्ट अटैक आने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं.आज विश्व हृदय दिवस पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल का दौरा पड़ने के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

| instagram

कोलेस्ट्रॉल को रखें कंट्रोल

कोलेस्ट्रॉल को रखें कंट्रोल कोलेस्ट्रॉल को अपने दिल के करीब न फटकने दें. बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल से दिल से संबंधित बीमारियों का खतरा बना रहता है. इसलिए हाई ब्लड प्रेशर और बढ़े कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करन के लिए दवाइयों और डाइट पर ध्यान देने काफी जरूरी हैं.

| instagram

धूम्रपान करें बंद

धूम्रपान करें बंद ऐसे तो धूम्रपान सभी के लिए हानिकारक है, पर जो लोग हार्ट अटैक के शिकार हो चुके हों, उन्हें कभी भी स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए. स्मोकिंग करने से खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है. हर्ट की बीमारियों से पीड़ित लोगों को धूम्रपान बंद कर देना चाहिए.

| instagram

मेवे को शामिल करें अपने आहार में

मेवे को शामिल करें अपने आहार में मेवे हार्ट अटैक के बाद आपके आहार में शामिल किए जाने वाले जरूरी तत्वों में से एक है. असल में यह आपके खून में वसा को संतुलित बनाए रखने में अहम रोल अदा करता है इसमें मैगनीशियम, विटामिन ई, फाइबर और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होते हैं, जो दिल के लिए अच्छे माने जाते हैं.

| instagram

शुगर लेवल करें चेक

शुगर लेवल करें चेक दिल के जिन मरीजों को डायबिटीज की भी समस्या हो, उन्हें नियमित तौर पर शुगर का टेस्ट करवाते रहना चाहिए.अब ऐसे किट उपलब्ध हैं, जिनसे खुद यह जांच की जा सकती है. अगर शुगर बढ़ा हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर दवा की मात्रा बढ़ाएं.

| instagram

एक्सरसाइज करें दिलचर्या में शामिल

एक्सरसाइज करें दिलचर्या में शामिल हर रोज शारीरिक गतिविधि के बहुत सारे लाभ हैं और इससे आपका दिल हमेशा सेहतमंद रहता है. अचानक दिल के दौरे के जोखिम को कम करना है तो आपको डेली फिजिकली तौर पर एक्टिव रहना चाहिए. हमेशा स्वस्थ्य रहने के लिए 30-45 मिनट की एक्सरसाइज हम सभी के लिए जरूरी है.

| instagram

वजन पर रखें कंट्रोल

वजन पर रखें कंट्रोल मोटापा भी ब्लॉकेज बढ़ा सकता है. इसलिए अपनी उम्र और लंबाई के हिसाब से अपने वैट को कंट्रोल करें. रोजाना एक्सरसाइज करना भी है जरूरी.

| instagram