Weight Loss करने में चावल का पानी है फायदेमंद, घटेगी पेट की चर्बी, मिलेगा शानदार फिगर

Prabhat khabar Digital

वजन कम या कंट्रोल में रखने के लिए सही डाइट और नियमित तौर पर वर्कआउट की जरूरत होती है

| instagram

आप जो कुछ भी खाते या पीते हैं, उसका असर आपके शरीर और आपके वजन घटाने की जर्नी पर पड़ता है

| instagram

| instagram

एक ऐसा ही उपाय है चावल का पानी. चावल के पानी का उपयोग कई लोग बालों और त्वचा को धोने के लिए भी करते हैं। लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चावल का पानी आपका वजन कम करने के भी काम आ सकता है

| instagram

चावल का पानी शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने का काम करता है, इसलिए इसने कई लोगों की डाइट में अहम जगह बना ली है

| instagram

शरीर को हाइड्रेट रखना वैसे भी सबसे जरूरी है. ये और भी जरूरी हो जाता है, जब हम अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे होते हैं

| instagram

चावल में ज्यादातर स्टार्च होता है, इसका मतलब आप शरीर को चीनी और कार्ब्ज दे रहे हैं, जो ब्लड शुगर स्तर को बढ़ा सकता है. इसलिए डायबिटीज़ के मरीजों के लिए चावल का पानी फायदेमंद नहीं है

| instagram