कम करना चाहते हैं वजन, आज ही डायट में शामिल करें ये फल और सब्जियां

Prabhat khabar Digital

केले में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है. इसमें फाइबर भी होते हैं. इसे खाने से काफी देर तक भूख नहीं लगती.

| Social Media

नारियल पानी में पोटेशियम के अलावा मैगनिशियम, कैल्शियम, सोडियम होते है. जो एक्सरसाइजेस करने के बाद पाने से ताजगी मिलती है.

| Social Media

पालक में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के साथ आयरन, फॉलिक एसिड भी पाया जाता है. इसमें काफी मात्रा में पोटेशियम मिलता है. जो पतले होने में मदद करता है.

| Social Media

राजमा में प्रोटीन और पोटेशियम दोनों भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये भी हेल्थ के लिहाज से काफी अच्छा खाद्य है.

| Social Media

पपीता में जरूरी पोषक तत्व जैसे कि विटामिन्स, कैल्शियम, आयरन, मिनरल्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. इसमें कैलोरीज और फैट की मात्रा बेहद कम होती है.

| Social Media

तरबूज भी वजन कम करने में फायदेमंद है. तरबूज में कैलोरीज कम और फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है.

| Social Media

वजन कम करने और पेट को ठंडक पहुंचाने में खीरा मददगार साबित होता है. इसमें कैलोरीज कम होता है. वजन घटाने में ये मददगार होता है.

| Social Media