Vitamin B12 की कमी शाकाहारी लोग ऐसे करें दूर, डिप्रेशन दूर मिलती है मदद

Prabhat khabar Digital

विटामिन बी-12 हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है. कई खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन बी-12 की जरूरत होती है.

| instagram

विटामिन बी-12 एक वाटर सोल्युबल यानि पानी में घुलने वाला विटामिन है. विटामिन बी-12 डीएनए (DNA) और लाल रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells) के निर्माण के लिए जरूरी है.

| instagram

विटामिन बी-12 ज्यादातर मांसाहारी चीजों में मिलता है, इसलिए अक्सर शाकाहारी लोगों में इसकी कमी होती है.

| instagram

शाकाहारी लोग दही, ओटमील, सोयाबीन, ब्रोकली और टोफू का सेवन करके कुछ हद तक इसकी कमी को पूरा कर सकते हैं.

| instagram

मांसाहारी लोगो को लिए विटामिन बी-12 की कमी को पूरा करने के लिए कई ऑप्शन हैं. आप डाइट में झींगा मछली शामिल कर सकते हैं. इसमें भरपूर विटामिन बी12 पाया जाता है.

| instagram

शाकाहारी लोग विशेषज्ञ की सलाह से विटामिन बी 12 के सप्लीमेंट्स ले सकते हैं

| instagram

आपकी मेंटल हेल्थ के लिए विटामिन बी-12 बहुत जरूरी है. विटामिन बी-12 डिप्रेशन जैसी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. विटामिन बी-12 से आपका मूड बेहतर बनता है.

| instagram