Uric Acid Problem In Winters: सर्दियों में ऐसे करें यूरिक एसिड को कंट्रोल, करें इन फूड्स का सेवन

Prabhat khabar Digital

ठंड ने दस्तक दे दी है. सर्दियों के शुरू होते ही जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या भी बढ़ जाती है. आइए जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में जिनका सेवन करने से आप इस मौसम में बढ़े यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन करने में मदद मिलेगी

Uric Acid Problem In Winters | Prabhat Khabar Graphics

नारियल पानी

नारियल पानी नारियल पानी को बेहद हेल्दी ड्रिंक माना जाता है. नारियल पानी नियमित रूप से पीते हैं तो शरीर में मिनरल्स की कमी नहीं होती. वहीं नारियल पानी यूरिक एसिड को कम करने में भी सहायक होता है.

नारियल पानी | Prabhat Khabar Graphics

चेरी

चेरी एंटीइन्फ्लेमेट्री गुणों से भरपूर चेरी बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में सहायक होती है. इसका सेवन करने से जोड़ों में होने वाले दर्द और जलन से भी राहत मिल सकती है.

चेरी | Prabhat Khabar Graphics

आंवला

आंवला संतरे की तरह ही आंवले में भी विटामिन-सी की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है. इसके अलावा आंवले में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. औषधीय गुणों से भरपूर आंवले का नियमित तौर पर सेवन करने से ना सिर्फ यूरिक एसिड का स्तर काबू में रहता है बल्कि कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

आंवला | Prabhat Khabar Graphics

ब्लैक कॉफी

ब्लैक कॉफी ब्लैक कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो यूरिक एसिड के स्तर को मैनेज करने में सहायक साबित होते हैं. वहीं आप वजह घटाना चाहते हैं तो भी ब्लैक कॉफी आपके लिए मददगार साबित होगी, इसके लिए आपको नियमित रूप से इसका सेवन करना होगा.

ब्लैक कॉफी | Prabhat Khabar Graphics

ग्रीन टी

ग्रीन टी सर्दियों के दौरान ग्रीन टी का नियमित सेवन काफी लाभदायक माना जाता है. क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

ग्रीन टी | Prabhat Khabar Graphics

खीरे का रस

खीरे का रस खीरे के रस में पोटैशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है जो यूरिक एसिड को कम करने में बेहद कारगर होता है. अगर आपको खीरे का जूस नहीं पसंद है तो सलाद के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं.

खीरे का रस | Prabhat Khabar Graphics