Tulsi Ke Fayde: डायबिटीज और ब्लड शुगर में फायदेमंद है तुलसी, इन गंभीर बीमारियों को भी करता है दूर

Prabhat khabar Digital

हिंदू धर्म में यूं तो तुलसी की पूजा की जाती है, लेकिन इसी के साथ यह औषधीय गुणों से भरपूर भी होती है

| instagram

तुलसी के पत्ते के साथ ही उसका पानी भी ब्लड में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में कारगर है. ऐसे में रोजाना सुबह उठकर एक गिलास तुलसी का पानी पीना चाहिए

| instagram

तुलसी की पत्तियों में हाइपोग्लाइसेमिक लेवल कंट्रोल करने वाले गुण होते हैं

| instagram

तुलसी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शरीर को डिटॉक्स करने में कारगर हैं. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर कर, एनर्जी का संचयन करती है.

| instagram

तुलसी का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है. मधुमेह के मरीजों को रोजाना तुलसी के पानी का सुबह खाली पेट सेवन करना चाहिए, इससे ना सिर्फ शुगर लेवल नियंत्रित रहता है.

| instagram

तुलसी का पानी पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में कारगर है. तुलसी के पानी में एसिड रिफ्लक्स मौजूद होता है, जो इससे पेट को साफ रखता है

| instagram

डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए तुलसी बेहद लाभदायक है. वर्षों से तुलसी का प्रयोग इन गंभीर बीमारियों के खिलाफ होता आया है.

| instagram