Viral Fever से करना है बचाव तो अपनाएं ये रामबाण घरेलू नुस्खे, जानिए क्या है इसके लक्षण

Prabhat khabar Digital

बरसात के मौसम में सर्दी, खांसी और फ्लू समेत वायरल बुखार का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और जीका वायरस जैसी बीमारियां भी दस्तक देती हैं.

| instagram

वायरल फीवर होने पर गले में दर्द, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, आंखों का लाल होना, माथे का बहुत तेज गर्म होना, खांसी, थकान, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखाई देते हैं

| instagram

वायरल फीवर से बचने के लिए डॉक्टर आमतौर पर अदरक की चाय या फिर तुलसी के पत्ते के साथ काली मिर्च और लौंग का काढ़ा पीने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही गिलोय का भी इस्तेमाल किए जाने की सलाह दी जाती है.

| instagram

सौंठ यानी कि अदरक का पाउडर और अदरक में होते है फीवर को ठीक करने वाले गुण. इसलिए एक चम्मच काली मिर्च के चूर्ण में एक छोटी चम्मच हल्दी, एक चम्मच सौंठ का चूर्ण और थोड़ी सी चीनी मिलाएं. अब इसे एक कप पानी में डालकर गर्म करें, फिर ठंडा करके पिएं. इससे वायरल फीवर खत्म होने में मदद मिलेगी.

| instagram

नींबू का रस और शहद भी वायरल फीवर के असर को कम करते हैं. आप शहद और नींबू का रस का सेवन भी कर सकते हैं

| instagram

धनिये में कई औषधीय गुण होते हैं. इसकी चाय बनाकर पीने से भी वायरल में जल्द आराम मिलता है.

| instagram

अपनी डाइट में विटामिन-सी युक्त फलों और सब्जियों को जरूर शामिल करें. इसके लिए नींबू, संतरे, ब्रोकली, अनार, अंगूर इन चीजों का सेवन कर सकते हैं.

| instagram