Signs And Symptoms: ये छह लक्षण अगर शरीर में दिखें तो भूल कर भी न करें नजरअंदाज, मौत का बन सकते है कारण

Prabhat khabar Digital

आपको बता दें कि हर लक्षण कोरोना के नहीं हो सकते. थकान, सूजन, गले में दर्द, गंध का जाना समेत अन्य आम से दिखने वाले लक्षण डायबिटीज, हार्ट अटैक, किडनी, कैंसर जैसे रोगों का कारण भी हो सकता है.

Body Symptoms | Prabhat Khabar Graphics

जबड़े या गला का दर्द:

जबड़े या गला का दर्द: आमतौर पर जबड़े या गले का दर्द ठंड, साइनस के कारण भी होती है. लेकिन, छाती से होते हुए दर्द गले-जबड़े तक पहुंचे तो हार्ट अटैक का साइन है.

Jaw Or Throat Pain | Prabhat Khabar Graphics

गंध का जाना:

गंध का जाना: यह केवल कोविड ही नहीं बल्कि कई बार ब्रेन से नाकों तक पहुंचने वाली ग्रंथियों के सिकुड़ने या अन्य कारणों से भी हो सकती है.

Loss Of Smell | Prabhat Khabar Graphics

लगातार थकान महसूस होना:

लगातार थकान महसूस होना: शराब, स्मोकिंग के अलावा शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी, हार्ट की बीमारी, डायबिटीज, तनाव भी इसका कारण हो सकती है.

Tiredness or Fatigue | Prabhat Khabar Graphics

पैरों में सूजन:

पैरों में सूजन: जब हमारा हार्ट बल्ड को सही से पम्प करने में सक्षम नहीं होता, तो वे इन्हें ग्रंथियों में भेज देता है. जो वहां जाकर जम जाते है और सूजन का कारण बनते हैं.

Swelling | Prabhat Khabar Graphics

आंखों के आगे धुंधलापन:

आंखों के आगे धुंधलापन: कई बार यह माइग्रेन बीमारी के कारण होती है. डॉक्टरों की मानें तो यह रेटिनल डिटैचमेंट के कारण भी हो सकती है.

Flashes Of Light | Prabhat Khabar Graphics

बॉडी के हिस्से का सुन्न होना: वैसे तो लगातार बैठे रहने से भी नसों के दबने से ये समस्या होती है. इसके अलावा पाचन तंत्र, बल्ड सर्कुलेशन व हृदय रोग का कारण भी हो सकती है.

Numbness | Prabhat Khabar Graphics