Lancet Report : हवा से फैल रहा है Corona वायरस ?

Prabhat khabar Digital

प्रसिद्ध जर्नल द लांसेट ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है जिससे चिंता बढ गई है. दरअसल कहा जा रहा है कि कोरोना का ज्यादातर ट्रांसमिशन हवा के रास्ते से हो रहा है.

| pti

कोरोना वायरस हवा के रास्ते फैल रहा है और इसके लिए जर्नल ने 10 कारण भी बताने का काम किया है.

| pti

वायरस के सुपरस्प्रेडिंग इवेंट तेजी से SARS-CoV-2 वायरस को आगे ले जाने में सहायक है. वास्तव में, यह महामारी के शुरुआती वाहक हो सकते हैं.

| pti

ऐसे ट्रांसमिशन का बूंदों के बजाय हवा के माध्यम से होना ज्यादा आसान है.

| pti

कोरेंटिन होटलों में एक-दूसरे से सटे कमरों में रह रहे लोगों के बीच यह ट्रांसमिशन नजर आया, जबकि ये लोग एक-दूसरे के कमरे में नहीं गए.

| pti

विशेषज्ञों का दावा है कि सभी कोरोना संक्रमण के मामलों में 33 प्रतिशत से 59 प्रतिशत तक मामलों में एसिम्प्टोमैटिक या प्रिजेप्टोमैटिक ट्रांसमिशन जिम्मेदार हो सकते जो खांसने या छींकने वाले नहीं हैं.

| pti

वायरस के ट्रांसमिशन की बात करें तो ये आउटडोर की तुलना में इंडोर में अधिक होता है और इंडोर में यदि वेंटिलेशन हो तो संभावना बहुत कम हो जाती है.

| pti

विशेषज्ञों का कहना है कि SARS-CoV-2 हवा में पाया गया है. लैब में SARS-CoV-2 वायरस कम से कम 3 घंटे तक हवा में संक्रामक स्थिति में मौजूद रहता है. कोरोना के मरीजों के कमरों में जबकि कार में हवा के सैंपल में वायरस की पुष्टि हुई है.

| pti

SARS-CoV-2 वायरस कोरोना मरीजों वाले अस्पतालों के एयर फिल्टर्स और बिल्डिंग डक्ट्स में पाये गये हैं. यहां केवल हवा के जरिए ही पहुंचा जा सकता है.

| pti

विशेषज्ञों की मानें तो हवा से वायरस नहीं फैलता, इसे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं.

| pti