Diabetes में Nariyal Pani Ke Fayde: मधुमेह समेत कई रोगों का रामबाण इलाज है नारियल पानी, जानें एक दिन में कितना पीना चाहिए

Prabhat khabar Digital

नारियल पानी का खनिज तत्वों का भण्डार माना गया है. डायबटीज के मरीजों में खनिजों की हमेशा कमी रहती है. ऐसे में नारियल पानी मरीजों को लगातार ऊर्जा देने में सक्षम है.

benefits of coconut water for sugar patient | Prabhat Khabar

नारियल पानी में मैगनीशियम साल्ट भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो रक्त संचार को कंट्रोल में रखता है.

benefits of coconut water for sugar patient | Prabhat Khabar

जिन लोगो का वजन काम होता है उनमे डायबटीज का खतरा भी बहुत हद तक काम हो जाता है. नारियल पानी में कैलोरीज की मात्रा न के बराबर होती ,जिससे वजन को संतुलित रखना आसान हो जाता है.

benefits of coconut water for sugar patient | Prabhat Khabar

नारियल पानी में डायटरी फाइबर और अमीनो एसिड बहुत अधिक पाय जाता है. जो डायबटीजको कंट्रोल करता है.

benefits of coconut water for sugar patient | Prabhat Khabar

एक्सपर्ट के मुताबिक एक दिन में एक से अधिक नारियल पानी नहीं पीना चाहिए. इसका ज्यादा सेवन शरीर में नामक की मात्रा को बढ़ा सकता है

benefits of coconut water for sugar patient | Prabhat Khabar

नारियल पानी में ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी बहुत कम होता जो अचानक ब्लड शुगर को सहरीर में बढ़ने से रोकता है.

benefits of coconut water for sugar patient | Prabhat Khabar