Lauki Ke Fayde: त्वचा या बाल संबंधी समस्या हो या इन बीमारियों से है ग्रसित तो हर दिन पिएं एक ग्लास लौकी का जूस

Prabhat khabar Digital

स्कीन संबंधी मामलों के जानकारों की मानें तो लौकी के जूस पीने से त्वचा की प्रकृति निखार बनी रहती है. प्रतिदिन सुबह इसका सेवन करना चाहिए.

Lauki Benefits For Skin | Prabhat Khabar Graphics

प्रदूषण, ऑयली स्कीन व डेड सेल्स को यह समाप्त कर त्वचा में निखार लाता है. पींपल्स से भी निजात पाने के लिए कद्दू के जूस सेवन प्रतिदिन करना चाहिए.

Lauki Benefits | Prabhat Khabar Graphics

झुर्रियों को कम करके आपके यौवन को भी बनाए रखता है कद्दू का जूस.

Lauki Benefits For Wrinkles | Prabhat Khabar Graphics

विशेषज्ञों की मानें तो लॉकी के जूस से गंजेपन का इलाज भी संभव है.

Lauki Benefits For Hair Loss | Prabhat Khabar Graphics

यही नहीं बालों को समय से पहले सफेद होने से भी कद्दू का जूस रोक सकता है.

Hair Ripe | Prabhat Khabar Graphics

यह रक्त को साफ करने का काम भी करता है. जिससे स्कीन से संबंधित कई बीमारियों के होने का खतरा भी टलता है.

Blood Purify | Prabhat Khabar Graphics

लौकी के कटे टूकड़ो को आंखों पर रखने और इसके जूस का सेवन करने से आंखों में फूलापन या इंफेक्शन समाप्त हो सकता है.

Bottle Gourd | Prabhat Khabar Graphics

कद्दू का जूस आपके त्वचा को सॉफ्ट करने का काम भी करता है.

Skin Soft | Prabhat Khabar Graphics