Pregnancy Diet Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान इन पोषक तत्वों की जरूरत, अनजाने में भी नहीं खाने चाहिए ये फल

Prabhat khabar Digital

गर्भधारण करने के बाद महिलाओं को कैल्शियम की अधिक जरूरत होती है. ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि कैल्शियम उन प्रमुख खनिज पदार्थों में से एक है जो शिशु की ओवरॉल डेवलपमेंट के लिए जरूरी है.

| instagram

आयरन की कमी से महिलाओं को थकान, कमजोरी और बार बार चक्कर आने जैसी शिकायत हो सकती है. शरीर में आयन की कमी पूरी करने के लिए डाइट में चुकंदर, अनार, आंवला और खजूर को शामिल करना चाहिए.

| instagram

महिलाओं को डाइट में कुछ मात्रा में चावल, आलू, दलिया और ब्रेड शामिल करना चाहिए.

| instagram

प्रेग्नेंसी में जहां तक हो सके रिफाइंड खाद्य पदार्थों से बचने की कोशिश करें. इस तरह के खाद्य पदार्थ शरीर में कब्ज का कारण बन सकते हैं

| instagram

गर्भावस्था के दौरान जिन फलों से बचना चाहिए, उनकी लिस्ट में बताए गए फलों में अनानास एक ऐसा फल है जिस पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

| instagram

हरा पपीता गर्भपात का कारण बन सकता है. चूहे के गर्भाशय में हरे पपीते में पाए जाने वाले पदार्थ (पपैन, पीएलई) का टेस्ट अलग-अलग एस्ट्रस और फर्टाइल चक्रों में किया जाता है. परिणाम बताते हैं कि पीएलई का प्रभाव गर्भाशय के संकुचन का कारण बनता है.

| instagram

गर्भवती महिलाओं के लिए अमरूद को सीमित मात्रा में खाना चाहिए. शरीर के तापमान में वृद्धि की संभावना के अलावा अमरूद कब्ज भी पैदा कर सकता है.

| instagram