Cucumber Side Effects: खीरे में पाए जाता ये Toxins, सांस की समस्या समेत इन मामलों में आपके लिए हो सकता है जहरीला

Prabhat khabar Digital

खीरे को हमेशा भोजन के साथ खाने की सलाह दी जाती है. क्योकि यह भोजन को आसानी से पचाने में मदद करता है. पर रात में खीरे का सेवन आपके सोने के रूटीन को बिगड़ सकता है. इसलिए खीरे को सोने से 2 से 3 घंटे पहले खाना चाहिए.

cucumber side effects | Prabhat Khabar

खीरे में कुकुरबिटेसिन नामक तत्व पाया जाता है. इसलिए जो लोग संवेदनशील पाचन तंत्र वाले होते है, उन्हें अधिक मात्रा में खीरा खाने से अपच की समस्या हो सकती है.

cucumber side effects | Prabhat Khabar

सामान्य स्थिति में ज्यादा खीरे का सेवन ब्लोटिंग और पेट फूलने जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है. इसलिए खाने के समय खीरे को एक संतुलित मात्रा में ही लेना चाहिए.

cucumber side effects | Prabhat Khabar

खीरे की तासीर ठंडी होती है, इसलिए साइनस की बीमारी से ग्रसित लोगों को खीरे के इस्तेमाल में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.

cucumber side effects | Prabhat Khabar

सांस की समस्या से ग्रसित हैं तो खीरे के इस्तेमाल छोड़ दें. खीरे की तासीर ठंडी होती है जिससे आपके समस्याएं बढ़ सकती है. रात में खीरे का सेवन ऐसे लोगों के लिए जहर से कम नहीं है.

cucumber side effects | Prabhat Khabar

खीरे में ककुर्बिटिसिन और टेट्रासाइक्लिक ट्राइटरपीनॉइड जैसे टॉक्सिन पाए जाते हैं जो बड़ी मात्रा में सेवन करने पर हानिकारक साबित हो सकते हैं. खीरे के अधिक सेवन से उसमें मौजूद ककुर्बिटिसिन, आपके शरीर में पानी की मात्रा कम कर सकती है.

cucumber side effects | Prabhat Khabar

इतना ही नहीं खीरे में मौजूद विटामिन-सी की अधिकता, इसके कार्यों को उलट सकती है और एंटी-ऑक्सीडेंट के बजाय प्रो-ऑक्सीडेंट की तरह काम कर सकती है. जिसका प्रभाव अंत में हमारे शरीर पर ही पड़ता.

cucumber side effects | Prabhat Khabar