Corona Vaccine Booster : कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज जरूरी ?

Prabhat khabar Digital

कोरोना वायरस (Coronavirus) से 22 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना संक्रमित कर चुका है. वहीं, करीब 46 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

Corona Vaccine Booster in india | pti

महामारी के इतने भयावह आंकड़ों की वजह से ही देशों ने वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी है.

Corona Vaccine Booster news | pti

कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ दो डोज के बाद अब जानकार तीसरे या बूस्टर डोज (Booster Dose) की बात पर जोर देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ऐसे भी कई देश हैं, जो शुरुआती वैक्सीनेशन के मामले में ही काफी दिक्कतों का सामना करते दिख रहे हैं.

Corona Vaccine Booster samachar | pti

विकासशील और कम आय वाले देशों में मुख्य रूप से हालात खराब नजर आ रहे हैं. तीसरे डोज की खरीदी में जुटे अमीर राष्ट्र पर भी इसका असर नजर आयेगा.

Corona Vaccine Booster | pti

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसिस ने भी कई देशों में वैक्सीनेशन के बिगड़े हाल के बीच तीसरा डोज खरीद रहे देशों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी.

Corona Vaccine Booster | pti

अमेरिका के जानकारों की मानें तो समय के साथ वैक्सीन का असर कम हो जाएगा. इसके लिए वे इजरायल में बिगड़ते हालात को देख रहे हैं.

Corona Vaccine Booster | pti

अमेरिका के जानकारों का कहना है कि परेशानी कोई घातक मोड़ ले इससे पहले ही अमेरिका को कदम उठाने की जरूरत है.

Corona Vaccine Booster | pti

इधर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,618 नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,29,45,907 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,05,681 पर पहुंच गयी.

Corona Vaccine Booster | pti