Coronavirus Cases : कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति 400 को डाल सकता है परेशानी में

Prabhat khabar Digital

महाराष्ट्र कोरोना कार्यबल के प्रमुख डॉ.संजय ओक ने कहा कि एक कोरोना मरीज अन्य 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है, इसलिए मास्क, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का कोई विकल्प नहीं है.

| pti

ओक ने कहा कि राज्य के कोरोना मरीजों में सर्दी जुकाम, हल्का बदन दर्द और चक्कर जैसे नए लक्षण देखने को मिले हैं.

| pti

ओक ने कहा कि आमतौर पर कोरोना वायरस हमारी नाक के जरिये फैलता है. एक कोरोना मरीज कम से कम अन्य 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

| pti

ओक ने कहा कि मास्क पहनने, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का कोई विकल्प नहीं है.

| pti

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सामान्य सर्दी जुकाम, हल्का बदन दर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण मरीजों में सामने आए हैं और ऐसे लक्षण सामने आने पर लोग डॉक्टर से मिलने का कार्यक्रम स्थगित कर देते हैं.

| pti

ओक ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा कोई भी लक्षण आने पर कोविड-19 संक्रमण मान कर इलाज करना चाहिए और उसी के अनुकूल दवा दी जानी चाहिए.

| pti

ओक ने कहा कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन करने में कुछ चुनौतिया हैं. हम घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की अनुमति चाहते हैं.

| pti