High Uric Acid Level भूलकर भी ना करें इन सब्जियों का सेवन, बढ़ सकती है समस्या

Prabhat khabar Digital

बॉडी में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने की स्थिति को मेडिकल टर्म में हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है

| instagram

यूरिक एसिड बढ़ने के कारण ना सिर्फ जोड़ों में तेज दर्द, सूजन, लालिमा और अकड़न की समस्या होती है बल्कि गंभीर मामलों में तो किडनी फेलियर, लिवर फेलियर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों का खतरा भी बढ़ जाता है

| instagram

कई लोगों को मशरूम और गोभी की सब्जी बेहद ही पसंद होती है. लेकिन इन दोनों ही सब्जियों में प्यूरीन की काफी मात्रा होती है, ऐसे में हाई यूरिक एसिड के मरीजों को इन दोनों सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए.

| instagram

यूरिक एसिड बढ़ने पर डाइट से पालक, हरी पत्तेदार सब्जिया, रेड मीट और छिलकों वाली दालों को स्किप करें

| instagram

यूरिक एसिड के मरीजों के लिए अजवाइन का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है

| instagram

अजवाइन में उच्च मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड मौजूद होता है, जो यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी यूरिक एसिड के मरीजों को अपनी डाइट में अजवाइन को शामिल करने की सलाह देते हैं.

| instagram

कुछ फूड जैसे- रेड मीट, सी फूड, दाल, राजमा, पनीर और चावल खाने से भी यूरिक एसिड बढ़ सकता है. ज्यादा देर भूखे रहते हैं तो आपको यूरिक एसिड की परेशानी हो सकती है. शुगर के मरीज़ों को यह परेशानी ज्यादा हो सकती है.

| instagram