चमकते दांत से चमकती है सेहत, प्लाक की सफाई के आजमाएं घरेलू उपाय

Prabhat Khabar Print Desk

ओरल हाइजीन का संबंध शरीर के पूरे स्वास्थ्य से है. इसकी अनदेखी करने पर अन्य बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है

ओरल हाइजीन | Unsplash

ओरल हाइजीन

कई मामलों में दांतों में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे मुंह से दुर्गंध आने लगती है. इससे दांतों पर प्लाक जम जाता है, जो आसानी से ठीक नहीं होता.

Oral Health Tips home remedies | Unsplash

दांतों पर प्लाक

दांतों के प्लाक की सफाई के ये नुस्खे लौटायेगी आपकी मुस्कान

Oral Health Tips home remedies | Unsplash

दांतों के प्लाक की सफाई

दांतों के टार्टर हमारी मुस्कान को खत्म कर देते हैं. जानिए प्लाक हटाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में.

Oral Health Tips home remedies | Unsplash

प्लाक हटाने के कुछ घरेलू उपाय

एलोवेरा और ग्लिसरीन : एक कप पानी लें. इसमें आधा कप बेकिंग सोडा और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. अब नीबू और ग्लिसरीन मिलाएं. इसके बाद दांतों पर स्क्रब करें. इससे आपके दांत चमकदार हो जायेंगे.

Oral Health Tips home remedies | Unsplash

एलोवेरा और ग्लिसरीन

नारंगी का छिलका : दांतों पर संतरे के छिलके को रगड़ें. इससे इनेमल पर बैक्टीरियां का निमार्ण बंद हो जायेगा. छिलके को रगड़ कर टार्टर पैच पर घिस दें. थोड़ी देर बाद कुल्ला कर लें.

Oral Health Tips home remedies | Unsplash

संतरे के छिलके

नमक-पानी से कुल्ला करें : एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर कम-से-कम आधे घंटे तक कुल्ला करें. इससे फायदा होगा.

Oral Health Tips home remedies | Unsplash

नमक-पानी से कुल्ला

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/webstories/bathing-at-night-enhance-beauty-and-make-hair-shiny-know-many-more-benefits-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Oral Health Tips home remedies | Unsplash

बेकिंग सोडा से सफाई