Health Rashifal 2024: मेष से लेकर मीन तक, जानिए नए साल में कैसा रहेगा इन सभी राशि वाले जातकों का हेल्थ

Shweta Pandey

साल 2024 में मेष राशिवालों को अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान रखने की जरूरत है. राहु और केतु का प्रभाव बीच-बीच में देखने को मिलेगा. जिससे आपको सिर दर्द की समस्या हो सकती है.

मेष राशि | फोटो-सोशल मीडिया

मेष राशि 2024

वृषभ राशिवालों के लिए नया साल कुछ ज्यादा अच्छा रहने वाला नहीं है. क्योंकि पंचम भाव में केतु, द्वादश भाव में बृहस्पति, अष्टम भाव में मंगल रहेंगे.

वृषभ राशि 2024 | फोटो-सोशल मीडिया

वृषभ राशि 2024

मिथुन राशिवाले जातक के लिए साल 2024 की शुरुआत अनुकूल रहने वाला है. हालांकि आपको नए साल में पेट दर्द, छाती में संबंधित समस्याएं हो सकती है.

मिथुन राशि 2024 | फोटो-सोशल मीडिया

मिथुन राशि 2024

कर्क राशि वालों के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत में किसी भी शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पिता और भाई बहनों को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्याएं हो सकती हैं.

कर्क राशि | फोटो-सोशल मीडिया

कर्क राशि 2024

सिंह राशि के जातक के लिए साल 2024 स्वास्थ्य समस्या लेकर आने वाला है. ऐसे में खुद के हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है. अपनी ओर से किसी तरह की कोई भी लापरवाही न बरतें.

सिंह राशि | फोटो-सोशल मीडिया

सिंह राशि

कन्या राशि के जातक को इस वर्ष अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आपकी जरा सी लापरवाही किसी बड़ी बीमारी की वजह बन सकती है.

कन्या राशि 2024 | फोटो-सोशल मीडिया

कन्या राशि 2024

तुला राशि के जातकों को इस पूरे वर्ष हेल्थ में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आपकी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसलिए खुद पर ध्यान दें.

तुला राशि | फोटो-सोशल मीडिया

तुला राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2024 में अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है. पाचन तंत्र और पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.

वृश्चिक राशि 2024 | फोटो-सोशल मीडिया

वृश्चिक राशि 2024

धनु राशि के जातक के लिए 2024 स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वर्ष मध्यम रहने वाला है. आप किसी प्रकार के संक्रमण का शिकार हो सकते हैं.

धनु राशि 2024 | फोटो-सोशल मीडिया

धनु राशि 2024

मकर राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2024 अनुकूल रहेगा. हल्की -फुल्की हेल्थ संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.  

मकर राशि 2024 | फोटो-सोशल मीडिया

मकर राशि 2024

कुंभ राशि के जातकों की स्वास्थ्य 2024 में अनुकूलता रहेगा. अपनी ओर से कोई ऐसा काम न करें जो आपको बीमार बना दें.

कुंभ राशि | फोटो-सोशल मीडिया

कुंभ राशि 2024

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/christmas-day-9-most-beautiful-churches-in-india-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

मीन राशि | फोटो-सोशल मीडिया

मीन राशि 2024