Proning: Coronavirus के दौर में कैसे बनाए रखें अपना Oxygen लेवल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया तरीका

Prabhat khabar Digital

कोरोना वायरस की वजह से देश में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के लिए पूरे देश में त्राहीमाम हो रही है

| internet

ऐसे समय में कोरोना की चपेट में आने के बाद भी आप अपने घर में होम आइसोलेशन में अपना बेहतर ख्याल रख सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है. इसमें आप अपना ऑक्सीजन लेवल भी मेंटेन करने के तरीके भी जान सकते हैं.

| internet

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस आसन से हवा लेने-छोड़ने में सुधार होता है, फेफड़ों की वायु थैलियां खुलती हैं और सांस लेना आसान होता है

| internet

प्रोनिंग की जरूरत तभी पड़ती है जब मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो और एसपीओ2 (ऑक्सीजन सैचुरेशन) 94 से नीचे चला जाए

| internet

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रोनिंग किसी मरीज को पीठ से घुमाकर सटीक एवं सुरक्षित तरीके से पेट के बल लाने की प्रक्रिया है ताकि वह चेहरा नीचे की तरफ कर लेटने की मुद्रा में रहे

| internet

समय से पेट के बल लिटाना और वेंटिलेशन ठीक रखने से कई जानें बच सकती हैं

| internet

स्वास्थ्य मंत्रालय ने Proning को लेकर कुछ और चेतावनी भी जारी की है जिसके अनुसार भोजन करने के बाद एक घंटे तक इस क्रिया को नहीं करना है, किया को तभी करना है जब यह करना आसान लगे

| internet