ठंडा पानी या गर्म पानी, जानिए हमारी सेहत के लिए क्या है फायदेमंद, कई रोगों का इलाज है

Prabhat khabar Digital

गर्म पानी और ठंडे पानी का अलग अलग फायदा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गर्म पानी पीने कब पीना चाहिए और ठंडा पानी पीने का सही समय क्या होता है

| instagram

गर्म पानी हजम शक्ति को बढ़ाता है

गर्म पानी हजम शक्ति को बढ़ाता है आयुर्वेद और चीनी औषधी के अनुसार सुबह गुनगुना गर्म पानी पीना अच्छा होता है. क्योंकि इससे डाइजेस्टिव सिस्टेम बेहतर तरीके से काम कर पाता है और बदहजमी नहीं हो पाता है.

| instagram

ठंडा पानी वजन घटाने में करे मदद

ठंडा पानी वजन घटाने में करे मदद ठंडा पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर कैलोरी को बर्न करने में करता है मदद. डॉ.नेहा का कहना है कि ठंडा पानी पीने और ठंडे पानी से नहाने से भी वज़न घटता है.

| instagram

गर्म पानी से खून की रफ्तार रहेगी बरकरार

गर्म पानी से खून की रफ्तार रहेगी बरकरार गर्म पानी पीने से हमारे शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. जिससे खून की रफ्तार सही से बनी रहती है.

| instagram

ठंडा पानी करता है बॉडी टेम्परेचर को मैनेज

ठंडा पानी करता है बॉडी टेम्परेचर को मैनेज एक्सरसाइज़ करने के बाद शरीर का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है. इसीलिए, वर्कआउट के बाद ठंडा पानी पीएं. इससे, बॉडी टेम्परेचर को मैनेज करने में मदद होती है.

| instagram

गर्म पानी से दर्द से राहत

गर्म पानी से दर्द से राहत गर्म पानी दर्द से राहत दिलाता है- गर्म पानी पीने से टिशू से रक्त का प्रवाह बेहतर तरीके से हो पाता है जिससे दर्द से आराम जल्दी मिलता है.

| instagram

ठंडे पानी दिमाग को ठंडा रखता है

ठंडे पानी दिमाग को ठंडा रखता है दिमाग शरीर का वो अंग है जिसमें हुई एक परेशानी भी आपको काफी नुकसान दे सकती है. इसलिए अपने दिमाग को एकदम फिट रखें और उसके लिए ठंडे पानी का सेवन करें.

| instagram

गर्म पानी से निकालेगा कफ

गर्म पानी से निकालेगा कफ गुनगुने पानी के कई फायदे होते हैं। डेली गर्म पानी पीने से कफ नहीं जमता. गुनगुना पानी गला ठीक रखता है. इसके साथ ही यह बदलते मौसम से शरीर को बचाने में भी मदद करता है.

| instagram