Health tips

Benefits Of Green Chillies For Health : तीखी है पर सेहत के लिए खजाना है हरी मिर्च 

हरी मिर्च में विटामिन सी,बी- कॉम्प्लेक्स,कैल्शियम,आयरन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है. इसका सेवन सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि यह पाचन को सुधारता है, वजन कम करने में मदद करता है और खून में लो-कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है. चलिए जानते हैं हरी मिर्च के फायदे…

6  Health benefits of Green Chillies

06. इम्यूनिटी बढ़ाने में 

01. अर्थराइटिस 

02. दिल के लिए

03. सर्दी जुकाम में

04. वजन घटान में

05. त्वचा को बनाएं चमकदार

अर्थराइटिस में 

01

इसमें मौजूद कैप्साइसिन नाम का कंपाउंड दर्द को कम करने का काम करता है. 

दिल के लिए 

02

हरी मिर्ची खाने से कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम किया जा सकता है.

सर्दी जुकाम  

कैप्साइसिन नामक कंपाउंड ब्लड सरकुलेशन को बढ़ने का काम करता है. जिसके कारण बलगम नता है.  

03

वजन घटान में 

04

इसमें मेटाबॉलिज्म तेज होता है जो बॉडी में फैट्स को कम करने का काम करते हैं.

त्वचा को बनाएं चमकदार 

05

Vitamin C : त्वचा में कॉलेजन संश्लेषण को बढ़ाने का काम करता है. इसके अलावा इसमें मौजूद Vitamin A बढ़ते उम्र को भी दूर करने में मदद करता है. 

इम्यूनिटी बढ़ाने में 

06

इसमें बीटा कैरोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है. जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है