Health Benefits Of Curry Leaves: करी पत्ता के सेवन से दूर होगी कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी बीमारियां

Prabhat khabar Digital

करी पत्ता जिसे हम मीठा नीम के नाम से भी जानते हैं, भारतीय खान पान का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है.इसका रोजाना सेवन आपको कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है.

| instagram

करी पत्ता जिसे हम मीठा नीम के नाम से भी जानते हैं, भारतीय खान पान का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. इसका इस्तेमाल हम डाल ,सब्जियों और कई तरह के खाने में इसकी खुशबू और स्वाद के लिए करते हैं.

| instagram

कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि करी पत्ते में विटामिन सी के साथ एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइन्फ्लामेट्री गुण मौजूद होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.

| instagram

करी पत्ते में आयरन, प्रोटींस, कैल्शियम, फाइबर और अमीनो एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो की एनीमिया, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में भी सक्षम होता है.

| instagram

डायबिटीज की समस्या आज आम बात हो कई है. अधिकांश लोग इस बीमारी से परेशान हैं. करी पत्ते में हाइपोग्लाइसेमिक के गुण पाए जाते हैं. जो शुगर लेवल को कम करने का काम करता है

| instagram

करी पत्ते का तेल हेल्थ के लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. इसके साथ ही ये स्कीन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने और शरीर के कटे, जले स्थानों को रिपेयर करने का काम कर सकता है.

| instagram

करी पत्ते में महानिंबाइन होता है, एक अल्कलॉइड जिसमें एंटीओबेसिटी और लिपिड-कम करने वाले प्रभाव होते हैं. इस प्रकार, कड़ी पत्ता का सेवन कुल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करने और शरीर के वजन को कम करने में मदद करता है.

| instagram