खाने के अलावे भी खीरे का हो सकता है इस्तेमाल, घर के कई कामों को करें ऐसे आसान

Prabhat khabar Digital

कोई खीरे की सलाद खाना पसंद करता, तो कोई खीरे का जूस निकाल कर पीता है. मगर क्या आपको पता है खाने के अलावा भी खीरे का उपयोग किया जा सकता है

| instagram

खीरे के इस्तेमाल से घर के और भी कई काम पूरे किए जा सकते हैं

| instagram

खीरे के छिलके का ऐसे करें प्रयोग

खीरे के छिलके का ऐसे करें प्रयोग टैनिंग और सनबर्न में भी खीरे के छिलके का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है. इससे त्वचा का रूखापन भी कम होता है और मॉश्चराइजर बना रहता है. खीरा काटने के बाद आप उसके छिलके को हल्के हाथों से लगा सकती हैं. कई लोग इसके छिलके को सुखाकर पीस लेते हैं और उसमें गुलाबजल की बूंदें मिलकार फेस पैक की तरह इस्तेमाल करते हैं

| instagram

कीट पतंगे दूर भगाता है खीरा

कीट पतंगे दूर भगाता है खीरा खीरे में एक ऐसा केमिकल होता है, जिसकी महक से रसोई के कॉकरोच और अन्य कीट-पतंगे दूर भागते हैं. खीरा खाते वक्त हम जिस कड़वाहट को दूर करने के लिए खतरे के ऊपर के भाग को हटा देते हैं, असल में उसमें केमिकल होता है जो नेचुरल होता है और इसी केमिकल की मदद से कीट-पतंगे दूर भागते हैं.

| instagram

खीरे से शीशे को करें साफ

खीरे से शीशे को करें साफ खीरे की मदद से आप फ्री में ही अपने शीशे में नई जैसी चमक ला सकती हैं. आप खीरे के एक टुकड़े को पूरे शीशे में घिसें और फिर कागज से उसे साफ कर दें.

| instagram

खीरे से जूतों को करें साफ

खीरे से जूतों को करें साफ खीरे में मौजूद केमिकल जूतों की शाइन में इजाफा करने के साथ ही लेदर पर वाटर प्रूफ कोटिंग भी कर देता है

| instagram

कब्ज में फायदेमंद है खीरा

कब्ज में फायदेमंद है खीरा खीरे के छिलके में ऐसे फाइबर मौजूद होते हैं जो घुलते नहीं है. ये फाइबर पेट के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करता है. कब्ज की परेशानी को दूर करने में भी ये कारगर है. खीरे के छिलके से पेट अच्छी तरह साफ हो जाता है.

| instagram