ब्रेड, पकौड़ें, पिज्जा, बर्गर से लेकर रोटी तक टोमेटो कैचअप इन सब का स्वाद बढ़ा देता है. कई लोगों का खाना बिना कैचअप के पूरा नहीं होता. खासकर कैचअप बच्चों का फेवरेट होता है.
side effects of tomato ketchup | social media
लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा कैचअप खाना कई तरह की बीमारियों को दावत दे सकता है. एचटी की खबर की मानें तो कैचअप में न तो प्रोटीन होता है, न ही फाइबर. बल्कि इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो स्वस्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
side effects of tomato ketchup | social media
ज्यादा कैचअप खाने से दिल की बीमारियां बढ़ती हैं. टमाटर में फ्रूक्टोज ज्यादा होता है जिससे दिल की बीमारियां बढ़ती हैं.
side effects of tomato ketchup | social media
क्योंकि कैचअप में फ्रूक्टोज होता है इसलिए ये मोटापा को बढ़ाता है. इसके साथ ही इससे इंसुलिन की मात्रा पर भी प्रभाव पड़ता है.
side effects of tomato ketchup | social media
ज्यादा कैचअप खाने से पेशाब में कैल्शियम की बढ़ जाता है जिससे किडनी का स्टोन भी हो सकता है.
| social media
अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी है तो कैचअप खाना बहुत नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि इसमें हिस्टामाइन्स होता है जो कई लोगों में एलर्जी की समस्या पैदा करता है, और अगर पहले से इसकी वजह से एलर्जी है तो उसे भी बढ़ाता है.
| social media