मना रहे हैं 40 वां बर्थडे! तो इन तरीकों को अपनाएं और खुद को दें फिटनेस का गिफ्ट

Prabhat khabar Digital

अक्सर देखा गया है कि 40 साल के बाद कई तरह की स्वस्थ्य समस्याएं लोगों को होने लगती है. जिसमें मधुमेह, दिल की बीमारियां और हाई बीपी जैसी बीमारियां आम हैं.

health after 40 | social media

अगर आप भी चाहते हैं कि 40 की उम्र के बाद भी फिट रहना तो कुछ तरीकों को अपने जीवन में जरूर शामिल करें.

health after 40 | social media

सही खान पान का चयन

सही खान पान का चयन खाने में कैलोरी, वसा, ट्रांस फैट, सोडियम और चीनी को कम करें और फाइबर, प्रोटीन और स्वस्थ वसा को जगह दें.

health after 40 | social media

एक्सरसाइज

एक्सरसाइज अपने जीवन में धीरे धीरे शारीरिक गतिविधियों को शामिल करें. इसके साथ कोई गेम्स या इसी तरह के ऐसे काम करें जिसमें आपकी शारीरिक गतिविधियाँ बनी रहें.

health after 40 | social media

रेगुलर चेकअप

रेगुलर चेकअप 40 के बाद कई तरह की समस्याएं शुरू होने लगती है. इसके लिए रेगुलर चेकअप कराना जरूरी होता है.

health after 40 | social media

पर्याप्त पानी पीने की आदत डालें

पर्याप्त पानी पीने की आदत डालें 40 के बाद लोग डिहाइड्रेशन की समस्या से ज्यादा पीड़ित होते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना या तरल चीजों का सेवन करना चाहिए.

health after 40 | social media