HDFC Bank FD Rateदेश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल एचडीएफसी बैंक ने अपने यहां जमा एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया है. इस बात की जानकारी बैंक के द्वारा अपने वेबसाइट पर की दयी है. बैंक की नयी दरे 27 नवंबर 2023 से जारी हो गयी है.
HDFC Bank FD Rate | File
न्यूनतम जमा अवधि बदलाएचडीएफसी बैंक ने अपने एनआरआई एफडी नियमों में थोड़ा बदलाव करते हुए, न्यूनतम जमा अवधि को एक साल कर दिया है. यानी अब एनआरआई ग्राहक को बैंक में कम से कम एक साल के लिए पैसा जमा करना पड़ेगा. इसके साथ ही, निवेशक नॉन-रेसिडेंट कैटेगरी में भी निवेश कर सकते हैं.
HDFC Bank FD Rate | File
मेच्योरिटी से पहले नहीं मिलेगा पैसाHDFC के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गैर-निकासी योग्य एफडी में मेच्योरिटी से पहले निकासी की कोई सुविधा नहीं है. बैंक के इस सख्त कदम से ग्राहकों पर असर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है.
HDFC Bank FD Rate | File
एक से दो साल के निवेश में कितना रिटर्नबैंक ने अपने एफडी की दरों में बदलाव करते हुए, 1 से 2 साल वाले एफडी पर अधिकतम 7.45 प्रतिशत का ब्याज देना तय किया है. जबकि, 2 वर्ष 1 दिन से 3 वर्ष तक के लिए एफडी करने पर ग्राहकों को 7.2% का ब्याज मिलेगा.
HDFC Bank FD Rate | File
10 साल के जमा अवधि पर मिलेगा इतना ब्याजएचडीएफसी बैंक ने तीन साल से पांच साल के एफडी पर 7.2 प्रतिशत का ब्याज तय किया है. जबकि, 5 वर्ष 1 दिन से दस वर्ष तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 7.2% का ब्याज दर तय किया है.
HDFC Bank FD Rate | File
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/ayushman-bharat-yojana-how-to-see-hospital-list-use-of-card-government-health-insurance-scheme-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read.</span></a>
HDFC Bank FD Rate | File