ग्रैंड फिनाले के लिए, हरनाज ने डिजाइनर सायशा शिंदे के फ्रंट स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ इस चमकदार सिल्वर गाउन को पहना था. ये वही गाउन था जिसकी कॉम्पिटिशन के दौरान प्रेजेंटर्स ने खूब तारीफ की थी.
अपने इंट्रोडक्टरी वॉक के लिए, हरनाज ने शीर ऑर्किड ट्यूल में तैयार किया गया यह शिमरी गाउन पहना था जिसे कॉस्ट्यूम डिजाइनर पंकज और निधि ने स्टाइलिश तरीके से तैयार किया था.
नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के लिए हरनाज ने दिल्ली के डिजाइनर अभिनव मिश्रा के मिररवर्क के साथ गुलाबी रंग का यह खूबसूरत लहंगा पहना था.
यह पोशाक हरनाज ने मिस यूनिवर्स कंपीटिशन के लिए इजराइल जाते वक्त पहनी थी. अपने पोस्ट में लिखा था आपकी शेरनी मिस यूनिवर्स के स्टेज पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए इजराइल जा रही है. मेरी जर्नी के लिए प्लीज मुझे आशीर्वाद दें.
मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद, हरनाज ने अपनी मीडिया इंटरएक्शन के लिए पिंकी और शेषांक द्वारा तैयार किए गए आईकैंडी गुलाबी ब्लेजर ड्रेस पहनी थी.
मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनने वालीं हरनाज संधू पंजाब के गुरदासपुर के गांव की रहने वाली हैं. हालांकि अब इनका परिवार चंडीगढ़ में रहता है. हरनाज का परिवार किसानी से जुड़ा हुआ है. 21 साल की हरनाज के पिता पीएस संधू का रियल एस्टेट बिजनेस है. जबकि उनकी माता डॉ. रविंदर कौर चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ हैं.
रनाज संधू ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है. फिलहाल वे चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा भी हैं.