Harnaaz Sandhu: बढ़े वजन को लेकर यूजर्स ने किया हरनाज को ट्रोल, मिर्स यूनिवर्स ने दिया तगड़ा जवाब

Prabhat Khabar Digital Desk

सुष्मिता सेन और में लारा दत्ता के बाद हरनाज संधू मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली तीसरी भारतीय महिला बनीं. लेकिन कुछ समय बाद ब्यूटी क्वीन की सोशल मीडिया पर वजन बढ़ाने के लिए भारी आलोचना की गई.

Harnaaz Sandhu | instagram

अब हरनाज ने इसका ऐसा जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. हरनाज ने अपने इंस्टा पेज पर एक वीडियो साझा किया था. उन्होंने साल 1997 की मिस यूनिवर्स ब्रुक ली बढ़े वजन को लेकर आलोचना पर बोल रही थीं.

Harnaaz Sandhu | instagram

एक सवाल के जवाब में ब्रुक ली ने कहा था, "मुझे लगता है कि मैं अपनेआप पर बहुत मेहनत की है. मैं अंदर से बाहर देखूंगी और मैं वही लड़की थी जिसे उस दिन ताज पहनाया गया था और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं बाहर से कैसी दिखती हूं. क्योंकि मैं जो हूं उसके लिए जीती हूं.

Harnaaz Sandhu | instagram

उन्होंने आगे कहा था, "इसलिए अगर मैं ऊपर जाती हूं, नीचे जाती हूं, मैं लंबा हूं, मैं छोटी हूं, मेरी नाक बड़ी हो जाती है, छोटी हो जाती है, मैं अभी भी वही हूं जो मैं जब थी जब वह ताज था मेरे सिर पर और मैं एक अच्छी प्रतिनिधि हूं, चाहे कुछ भी हो.”

Harnaaz Sandhu | instagram

आलोचनाओं का सामना करने के बाद हरनाज संधू ने इस साल की शुरुआत में खुलासा किया था कि वह सीलिएक रोग से पीड़ित है, जिसके कारण उनका वजन बढ़ जाता है.

Harnaaz Sandhu | instagram

हरनाज रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस है जिसका सबूत इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरें हैं. वहीं क्राउन जीतने से पहले उन्होंने दो फिल्मों में काम भी किया है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Harnaaz Sandhu | instagram

हरनाज संधू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मॉडल बनने से पहले वह अपने कम वजन को लेकर परेशान रहती थी. कई लोग तो ऐसे थे, जो बॉडी शेम भी करते थे.

Harnaaz Sandhu | instagram