झुमका हमेशा ट्रेंड में रहा है. चाहे बरेली में गिरने वाला झुमका हो या आज का व्हाट झुमका गाने तक. हरियाली तीज पर चाहे आप साड़ी पहन रहीं हो, सलवार सूट या फिर लहंगा, हर आउटफिट के साथ फिट बैठते हैं लेटेस्ट डिजाइन के झुमके, जो आपको काफी खूबसूरत दिखाते हैं.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
फेस्टिव लुक पर कुछ खास लुक के लिए कई एसेसरीज चाहिए होते हैं जिससे परफेक्ट लुक मिलता है इसमें झुमका आपके हुस्न को और निखारता है.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
सही झुमका नहीं चुनने से आपका लुक प्रभावित हो जाता है.अगर बात इयररिंग्स की करें तो झुमका हमेशा ट्रेंड में रहा है.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
झुमका की खास बात यह है कि यह साड़ी और सूट दोनों पर काफी जंचते हैं मीनाकारी झुमका हो कुंदन, मोती या फिर कई तरह की डिजाइंस वाले झुमके काफी पसंद किए जाते हैं.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
हरियाली तीज के मौके पर आप अपनी पसंद की जो भी आउटफिट पहने उसके अनुसार आप झुमका खरीद सकती हैं.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
कुंदन के झुमके आपके सूट या साड़ी के साथ परफेक्ट जोड़ी बनाते हैं आप अपनी साड़ी के कलर या सूट के कलर के अनुसार झुमके खरीद सकते हैं.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
अगर आपका फेस गोल है तो आप लंबे झुमके पहनें इसके साथ अपने हेयर स्टाइल्स को भी ऐसा बनाएं कि आपका झुमके खुलकर सामने आए.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
मोती वाले झुमके सूट, साड़ी या लहंगा उसके साथ काफी खूबसूरत लुक देते हैं यह बहुत महंगे भी नहीं होते हैं.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
मोती वाले झुमके छोटे और बड़े डिजाइन्स में भी आते हैं. आप अगर हेवी ड्रेस पहनती हैं तो उसके साथ में बड़ी मोतियों के झुमके आपको बिल्कुल परफेक्ट लुक देंगे.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
सावन में अगर आपके आउटफिट की थीम हरी है तो आप उसके साथ हरे रंग की डिजाइंस के झुमके में पहन सकती हैं.
हरियाली तीज 2023 | Pinterest
हरियाली तीज 2023 : हर आउटफिट के साथ लुक में चार चांद लगाएंगी यह फैशनेबल और ट्रेंडी चूड़ियां
हरियाली तीज 2023 | Pinterest