हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल हरियाली तीज व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखी जाती है. जो इस बार 11 अगस्त 2021, बुधवार को पड़ रहा है.
Hariyali Teej Puja Kaise Kare | Prabhat Khabar Graphics
इस दौरान सुहागिन महिलाएं विधिपूर्वक भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है. साथ ही साथ गणेश जी की भी पूजा अर्चना करना शुभ माना गया है.
Hariyali Teej 2021 Puja | Prabhat Khabar Graphics
भगवान शिव के पूजा के लिए आपको धतूरा भांग, जनेऊ, केला के पत्ता, पीला वस्त्र, पूजा की चौकी, शहद, रक्षा सूत्र, कपड़ा, गंगाजल, गाय का दूध, शमी आदि की जरूरत पड़ेगी.
Lord Shiv, Maa Parvati Puja Vidhi | Prabhat Khabar Graphics
मां पार्वती के लिए सोलह श्रृंगार की सामग्री, जैसे कुमकुम, इत्र, बिछिआ, मेहंदी, फूल, सिंदूर, टीका, चूड़ियां के अलावा दुर्बा, अबीर, अक्षत, कलश, चंदन, चीनी, पंचामृत, अबीर, कपूर, नारियल आदि भी चाहिए होगी.
Hariyali Teej Significance | Prabhat Khabar Graphics
हरियाली तीज व्रत सुबह 4 बजकर 24 मिनट से आरंभ हो जाएगा. जो 11 अगस्त को ही 5 बजकर 17 मिनट तक रहेगा. फिर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 7 मिनट तक मनाया जाएगा.
Hariyali Teej Puja Samagri | Prabhat Khabar Graphics
इस दिन रवि योग बन रहा है जिसे शुभ माना गया है. यह सुबह 10 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा जो रात्रि तक रहेगा.
Hariyali Teej 2021 Puja Vidhi | Prabhat Khabar Graphics
हरियाली तीज की पूजा करने के लिए आपको नई साड़ी पहनकर मां पार्वती की पूजा करनी होगी. लहंगा या शादी की साड़ी भी पहन सकते हैं. यह रंग सौभाग्य का प्रतिक माना गया है.
Hariyali Teej 2021 Vrat Vidhi | Prabhat Khabar Graphics
पूजा चौकी बनाएं, केला के पत्ते, पीला वस्त्र, नए वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, भांग, एक जोड़ी जनेऊ, शमी पत्र, कपड़ा, जनेऊ, कच्चा सूत आदि से भगवान शिव, गणेश जी और माता पार्वती की पूजा करें.
Hariyali Teej Pujan Samagri List | Prabhat Khabar Graphics
अपने और परिवार वालों के हाथ में कलावा बांधे. भगवान के बाद सभी बुर्जूगों का आर्शीवाद लें. पति के लंबी आयु के लिए प्रार्थना करें, सभी को प्रसाद खिला कर पूजा का समापन करें.
Lord Shiv, Maa Parvati Puja | Prabhat Khabar Graphics