Happy Independence Day 2023 : जश्ने आजादी कुछ ऐसे मनाएं

Meenakshi Rai

15 अगस्त भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाने और बलिदानियों की गाथा को पीढ़ियों तक आगे पहुंचाने का दिन है. आजादी के जश्न पर आज के दिन को और दिनों से कुछ खास तरीके से मनाएं.

Happy Independence Day | unsplash

हम सपरिवार इस जश्न ए आजादी में शामिल होकर इस देश के प्रति अपने सम्मान प्रकट कर सकते हैं. बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताएं.

Happy Independence Day | unsplash

जश्न -ए -आजादी में परिवार के साथ खुशियों को मनाएं. घर में छोटे भाई -बहन को इस राष्ट्रीय उत्सव में शामिल कर उन्हें आजाद भारत के किस्से बताएं.

Happy Independence Day | unsplash

आज इंटरनेट की दुनिया में हमारे कई दोस्त जो दूसरे देशों में भी रहते हैं. उन्हें भारतीय संस्कृति से संबंधित गतिविधियों से अवगत कराएं.

Happy Independence Day | unsplash

हर दिन तो अपने दोस्तों के साथ फोन पर काफी गपशप भी करते हैं तो आज के दिन हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ देशभक्ति गीतों की अंताक्षरी भी खेल सकते हैं.

Happy Independence Day | unsplash

आज हम आजाद हैं. आजाद हवा में सांस ले रहे हैं. इसके लिए हम वीर बलिदानियों के प्रति कितनी भी कृतज्ञता जाहिर करें वह कम है.

Happy Independence Day | unsplash

अपने घर में ही छोटी प्रतियोगिता का आयोजन करें. घर के बच्चों के बीच देशभक्ति से जुड़े कविता, निबंध या पेंटिंग कंपटीशन कराएं. बच्चों को पुरस्कृत कर उनका प्रोत्साहन करें.

Happy Independence Day | unsplash

जश्न ए आजादी के दिन सब परिवार कहीं देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम में शामिल हों . बच्चों को देशभक्ति की फिल्म दिखाएं

Happy Independence Day | unsplash

किसी खास आयोजन पर घरों को जैसे डेकोरेट करते हैं. उसी तरह 15 अगस्त की थीम पर घर को सजायें. शाम को अपने और करीबी लोगों के साथ देशभक्ति की थीम पर प्रोग्राम आयोजित करें.

Happy Independence Day | unsplash

Independence Day 2023 : राष्ट्रीय झंडे से जुड़ी इन बातों को क्या आप जानते हैं ?

Happy Independence Day | unsplash