Happy Diwali 2021: दिवाली की रात इन 5 जीवों का दिखाना होता है शुभ

Prabhat khabar Digital

कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा (Maa Lakshmi Puja On Diwali) की जाती है.

| indtagram

शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के अनुसार दिवाली (Diwali 2021) की रात अगर कुछ जीव घर में या घर के आसपास नजर आ जाएं तो इसे माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के आगमन का सूचक माना जाता है.

| indtagram

बिल्ली

बिल्ली शकुन शास्त्र के मुकाबिक बिल्ली को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. कहते हैं कि दिवाली की रात अगर घर में बिल्ली या घर के आसपास बिल्ली दिखाई दे तो ये मां लक्ष्मी के आने का सूचक होती है. माना जाता है कि दिवाली की रात बिल्ली दिखने से घर में खुशहाली आने लगती है.

| indtagram

छिपकली

छिपकली छिपकली घर में अक्‍सर दिख ही जाती है। अगर यह दीपावली की रात की रात को घर में कहीं दिख जाए तो यह काफी शुभ परिणाम देने वाला माना जाता है

| indtagram

उल्लू

उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू भी दिवाली की रात को दिखाई देना शुभ माना जाता है. अगर आपको भी दिवाली की रात उल्लू दिखाई देता है तो इससे सालभर घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है. इसको देखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

| indtagram

छछूंदर

छछूंदर चूहे की तरह दिखने वाला ये छोटा सा जानवर छछूंदर भी दिखना अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन शकुन शास्त्र में कहा गया है कि दिवाली की रात छछूंदर दिखना शुभ होता है, मान्यता है कि ऐसा करने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और परिवार के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.

| indtagram

गाय

गाय हिन्दू मान्यताओं में तो वैसे भी गाय को एक पवित्र पशु की संज्ञा दी गई है, गाय पूजनीय है. अगर आपको दिवाली की रात गाय नजर आती है तो समझ लीजिए आपके जीवन के कष्ट समाप्त होने जा रहे हैं।. घर के बाहर गाय का दिखाना पारिवारिक जनों के बीच बढ़ते प्रेम को दर्शाता है.

| indtagram