बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 32वां बर्थडे मना रहीं हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराने इंटरव्यू का किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को शराब पीकर बहुत परेशान किया था.
दरअसल, स्वरा ने बताया था कि, एक बर्थडे पार्टी में उन्होंने ज्यादा पी ली थी और शाहरुख खान को खूब छेड़ा था.
स्वरा ने बताया था, किंग खान मेरी हरकतों को बर्दाश्त करते रहे. मैंने उन्हें इतना तंग किया फिर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा.
स्वरा ने फिल्म 'माधोलाल कीप वाकिंग' से बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज किया, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई.
स्वरा भास्कर को फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में किए गए रोल से पहली बार पहचान मिली. फिल्म में स्वरा ने कंगना रनौत की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था.
इसके अलावा स्वरा 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'प्रेम रतन धन पायो', 'निल बटे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा' और 'वीरे दी वेडिंग', चिल्लर पार्टी, 'लिसन अमाया', 'औरंगजेब' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.
बता दें कि स्वरा भास्कर अक्सर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं.