Sunil Grover Birthday : 'गुत्थी' के पास है लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, करोड़ों की सम्पत्ति के हैं मालिक

Prabhat khabar Digital

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं.

| instagram

कभी 500 रुपए से अपनी कमाई शरू करने वाले सुनील आज करोड़ों के मालिक है. caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील के पास 18 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

| instagram

सुनील ग्रोवर के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें Range Rover, BMW, Audi जैसी गाड़ियां शामिल है.

| instagram

सुनील ग्रोवर साल भर में 3 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाते है और एक फिल्म के लिए वो 25-30 लाख रुपए की मोटी रकम लेते है.

| instagram

सुनील ग्रोवर टीवी से भी तगड़ी कमाई करते है. एक्टर एक एपिसोड के लिए वो 10-15 लाख रुपए लेते हैं.

| instagram

सुनील ग्रोवर आज एक जाना- पहचाना नाम हैं और उनकी कॉमेडी को खासा पसन्द किया जाता है.

| instagram

सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में गुत्थी और 'द कपिल शर्मा शो' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार से काफी पॉपुलर हुए थे.

| instagram