HBD R Ashwin: टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट झटकने वाले अश्विन के नाम बल्लेबाजी में भी दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

Prabhat khabar Digital

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. अश्विन ने अपनी कमाल की स्पिन से कई बल्लेबाजों को परेशान किया है.

Ravichandran Ashwin | Instagram

अश्विन दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में से एक हैं. अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को एक तमिल परिवार में हुआ था.

Ravichandran Ashwin | Instagram

अश्विन गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर है. उन्होंने कई बार लोअर ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी है.

Ravichandran Ashwin | Instagram

रविचंद्रन अश्विन ने साल 2010 में वनडे में डेब्यू किया था. वह शुरुआती दिनों में अपनी कैरम बॉल के लिए काफी मशहूर हुए थे.

Ravichandran Ashwin | Instagram

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 6 नवंबर 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए मैच से की थी. इस मैच में उन्होंने रिकॉर्ड 9 विकेट लिए थे.

Ravichandran Ashwin | Instagram

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 54 टेस्ट मैचों में हासिल की थी.

Ravichandran Ashwin | Instagram

अश्विन ने अपने करियर में अब तक 79 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 413, वनडे में 150 और टी20 इंटरनैशनल में 52 विकेट झटके हैं.

Ravichandran Ashwin | Instagram

इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतकों भी जड़ा है. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच में शतक और 5 विकेट झटकने का कारनामा दो बार कर चुके हैं.

Ravichandran Ashwin | Instagram

आपको बता दें कि अश्विन ने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त पृथ्वी नारायणन से शादी कर ली. अश्विन और नारायणन की दो बेटियां भी हैं.

Ravichandran Ashwin | Instagram