ममता कुलकर्णी ने साल 1992 की फिल्म तिरंगा से बॉलीवुड में कदम रखा था
1993 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिक आवारा' ने ममता को स्टार बना दिया. यह फिल्म ममता की पहली हिट फिल्म थी.
आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स के साथ ममता कुलकर्णी ने काम किया है
अक्षय कुमार के साथ ममता कुलकर्णी के अफेयर की खबरे चर्चा में आती थीं
ममता कुलकर्णी ने आमिर के साथ बाजी और सलमान शाहरुख के साथ करण अर्जुन में काम किया है
ममता कुलकर्णी 90 के दशक की बोल्ड एक्टर्स में से एक थीं
1993 में एक मैग्जिन के कवर शूट के लिए जब कई बड़ी हीरोइनों ने मना कर दिया था तब इस शूट के लिए ममता को मौका मिला था