इमरान एक्टिंग करियर से पहले कसूर और राज के लिए सहायक निर्देशक के रुप में काम कर चुके थे. 2003 में फुटपाथ मूवी में पहली बार नजर आए थे
emran hassmi | instagram
इमरान हाशमी की फिल्मों में किसिंग सीन की भरमार होती है
मर्डर (2004) से फिर ज़हर आशिक बनाया आपने (2005), कलयुग ,अक्सार और आवारापन उनकी दमदार फिल्मो में से एक है. वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में इमरान के किरदार की काफी तारीफ हुई थी
2008 में हाशमी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जब उन्होंने जन्नत में एक कॉनमैन की भूमिका निभाई थी
इमरान हाशमी के बेटे अयान, जो तीन साल की उम्र में साल 2014 में किडनी कैंसर के शिकार हो गए थे. इमरान के बेटे 2019 में कैंसर से ठीक हो गए हैं
emran hasmi | instagram
फिल्म राज 2 में इमरान के लुक की काफी तारीफ की गई थी
हाल ही में रिलीज फिल्म मुंबई सागा में इमरान एक पुलिसवाले के किरदार में दिख रहे हैं
दी डर्टी पिक्चर वैसे तो विद्या बालन की फिल्म थी, पर इस फिल्म में इमरान के रोल में परिपक्वता दिखी थी
क्रुक फिल्म में नेहा शर्मा के साथ इमरान की जोड़ी काफी पसंद की गई थी
कलयुग फिल्म में कैमियो रोल कर इमरान ने अपने लुक से सबको अट्रैक्ट किया था
हाल ही इमरान का सिंगल लुट गए रिलीज किया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं