Happy Birthday Divyanka Tripathi :कभी आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थी दिव्यांका त्रिपाठी, जानें ऐसी ही दिलचस्प बातें

Anita Tanvi

दिव्यांका त्रिपाठी 14 दिसंबर को अपना बर्थ डे दुबई में मना रही हैं. दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसकी तस्वीर में वे ट्रॉली बैग के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. फोटो के कैप्शन में एक प्लेन भी बना हुआ है.

| Instagram

ये हैं मोहब्बतें टीवी सीरियल से फेमस होने वाली दिव्यांका हाल ही में खतरों के खिलाड़ी शो में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने शानदार प्रर्दशन करते हुए कई स्टंट दिखाए थे, तबसे ही वह अपने स्टंट के लिए भी पहचानी जाने लगीं.

| Instagram

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिवयांका के अनुसार अब वह कुछ अलग, दिलचस्प करना चाहती हैं. उन्होंने कहा किसी लम्बे टीवी सीरियल के बजाय अच्छी स्टोरी वाले वेब शो करना चाहती हैं.

| Instagram

भोपाल के कार्मल कॉन्वेंट हाईस्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली दिव्यांका त्रिपाठी का स्कूल के दिनों में एडवेंचरस स्पोर्ट्स की तरफ ज्यादा झुकाव था. वह एनसीसी के अलावा माउंटेनियरिंग और वाटर स्कीइंग जैसे एडवेंचरस स्पोर्ट्स में भी खूब हिस्सा लेती थीं.

| Instagram

दिव्यंका त्रिपाठी एमपी से हैं और मुम्बई में काफी सालों से काम कर रही हैं. शादी के बाद अब दिव्यंका और विवेक दहिया ने मुंबई में ही घर भी ले लिया है. हालांकि आज भी वो अपने राज्य अपने होमटाउन से जुड़ी हुई हैं.

| Instagram

एक मध्यवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी दिव्यांका त्रिपाठी ने मॉडलिंग के रैंप से लेकर टीवी की दुनिया तक संघर्ष की राह में जिंदगी के कई कठोर सबक सीखे हैं. लेकिन आज अपनी मेहनत के बल पर अपनी पहचान बना चुकी हैं.

| Instagram

टीवी के चर्चित सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में ईशी मां के किरदार ने उन्हें देश के घर-घर में फेमस कर दिया. हालांकि जिंदगी में उन्होंने संघर्ष के कई मुकाम भी देखें हैं. दिव्यांका ने कभी आर्मी आफिसर बनने का ख्वाब देखा था. लेकिन तकदीर ने उन्हें टीवी की दुनिया का स्टार बनने के लिए चुना.

| Instagram

दिव्यांका त्रिपाठी अपने करियर के साथ-साथ अपनी फैमली को भी भी टाइम देना नहीं भूलती हैं. कई त्यौहार पर दिव्यांका अपनी फैमली के साथ नजर आती हैं. अपने पति विवेक दहिया के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करती हैं. दोनों की लव स्टोरी भी काफी फेमस रही.

| Instagram