HBD Bhuvneshwar Kumar: टी20 में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज, सचिन को 19 के उम्र में दिया था गच्चा

Sanjeet Kumar

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवी नई और पुरानी गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं.

Bhuvneshwar Kumar | Twitter

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने 2008-09 के रणजी सीजन में उतर प्रदेश के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुकर गच्चा खा गए.

Bhuvneshwar Kumar | Twitter

भुवनेश्वर कुमार ने 19 की उम्र में दिग्गज सचिन तेंदुलकर को शून्य के स्कोर पर आउट कर भुवी ने तहलका मचा दिया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और स्विंग के किंग बन गये.

Bhuvneshwar Kumar | Twitter

कुमार ने दिसंबर 2012 में अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू में पाकिस्तान के खिलाफ टी20आई मैच तीन विकेट लेने का कारनामा किया. इसके बाद वनडे सीरीज में उन्होंने अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.

Bhuvneshwar Kumar | Twitter

फरवरी 2018 में पहले T20I में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट चटकाने के बाद कुमार क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए.

Bhuvneshwar Kumar | Twitter

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 में अपनी बचपन की दोस्त नुपुर से शादी की. दोनों एक दूसरे को 12-13 साल के उम्र से ही जानते हैं. साल 2021 में इस कपल को एक बेटी हुई.

Bhuvneshwar Kumar | Twitter

भुवनेश्वर कुमार ने अबतक 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटकाये हैं. जबकि वनडे में 141 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

Bhuvneshwar Kumar | Twitter

टी20 फॉर्मेट में भुवी ने 90 शिकार किए हैं. भुवी की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में होती है. वह टी20 सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज हैं.

Bhuvneshwar Kumar | Twitter