Happy Birthday Amitabh Bachchan: चाय-कॉफी और कोल्ड ड्रिंक से दूर रहते हैं बिग बी, जानें उनकी फिटनेस का राज

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बी आज भी काफी फिट दिखते हैं

| instagram

79 साल के हो चुके बिग बी आज भी काफी फिट दिखते हैं. उनकी फिटनेस का राज उनके खानपान और एक्सरसाइज में छिपा हुआ है.

| instagram

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन बड़ी-बड़ी बीमारियों को हरा चुके हैं. बिग बी को टीबी, लिवर सिरॉसिस और हेपेटाइटिस बी जैसी गंभीर बीमारियां हो चुकी हैं. फिलहाल बिग बी सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर के भरोसे ही सर्वाइव कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए खुद को फिट और हेल्दी रखना और भी जरूरी हो जाता है.

| instagram

उम्र बढ़ने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन अपने खानपान को लेकर भी काफी सजग हो गए. एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि पहले वो मांसाहारी थे लेकिन अब पूरी तरह से शाकाहारी हो गये हैं.

| instagram

अमिताभ बच्चन चाय-कॉफी नहीं पीते हैं. इसकी वजह यह है कि चाय-कॉफी में कैफीन की काफी मात्रा होती है, जिसके अत्यधिक मात्रा में सेवन से दिमाग और याददाश्त पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

| instagram

अमिताभ बच्चन कोल्ड ड्रिंक भी नहीं पीते हैं और न ही ज्यादा मिठाइयां खाते हैं

| instagram

अमिताभ बच्चन को महंगी घड़ियों का काफी शौक है. रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन 3.4 करोड़ तक की घड़ी पहनते हैं

| instagram