अजय देवगन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी. यह फिल्म अनिल कपूर की फिल्म लम्हे के साथ रिलीज़ हुई थी. बता दे अनिल कपूर की फिल्म लम्हे के सामने 'फूल और कांटे' हिट रही थी.
1994 की विजयपथ में अजय की ख़ास फिल्मो में से एक है. हाल ही में तब्बू ने एक इंटरव्यू में बताया की अजय के साथ उनका एक ख़ास दोस्ती का रिश्ता है. अगर वो आज सिंगल है तो सिर्फ अजय की वजह से
'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' में अजय देवगन को खास पहचान मिली उनके रोल को लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाज़ा गया था
ओमकारा 2006 में रिलीज़ हुई थी इसमें अजय का रोले एक गैंग के सरताज का था जिसमे उनकी केमिस्ट्री करीना कपूर के साथ देखने को मिलती है.
'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में अंडर वर्ड गैंगस्टर के किरेदार के लिए पहली पसंद संजय दत्त थे पर बाद में इसे अजय देवगन ने बखूबी निभाया था.
2011 में सिंघम और 2015 में दृश्यम से युवाओ को अपना दीवाना बना चुके है अजय हाला की दृश्यम की कहानी को पहले ही कई भाषाओ और फिल्मो में बने जा चूका था पर अजय की बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म को और जयदा लोकप्रियता मिल गयी.
रियल लाइफ से रील लाइफ तक बेस्ट है अजय और काजोल की जोड़ी बता दे की अजय की लेटेस्ट हिट फिल्म 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में इन दोनों के काम को काफी सराहन मिली थी 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की कहानी एक मराठा योद्धा, तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित थी.