ऐश्वर्या ने अपनी पढ़ाई सांताक्रूज़ में आर्य विद्या मंदिर से की और कॉलेज की पढाई जय हिंद कॉलेज और रुपारेल कॉलेज से की.
Aishwarya rai | Instagram
मॉडलिंग का पहला प्रस्ताव उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से तब मिला जब वो नवीं कक्षा की छात्रा थीं. इसके बाद वो कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में दिखीं.
Aishwarya rai | Instagram
ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरत आंखें आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया को दान कर चुकी हैं. उनके गुजर जाने के बाद किसी जरूरतमंद का दान दी जाएंगी.
Aishwarya rai | Instagram
ऐश्वर्या ही नहीं सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार भी कर चुके हैं अपनी आंखें दान.
Aishwarya rai | Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू होने के साथ इंटरनेशनल सिनेमा में एक अलग पहचान बना चुकी हैं. 1 नवंबर को उनका जन्म दिन है.
Aishwarya rai | Instagram
नीली आंखें, खूबसूरत चेहरा और आकर्षक व्यक्तित्व की धनी ऐश्वर्या राय परियों की रानी से कम नहीं
Aishwarya rai | Instagram