हनुमान जी को चोला कैसे चढ़ाएं, जानें सही विधि

Radheshyam Kushwaha

हनुमानजी अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमानजी को चोला चढ़ाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

हनुमान जी | सोशल मीडिया

हनुमानजी को चोला चढ़ाने के लिए सबसे शुभ दिन मंगलवार और शनिवार है, इस दिन स्नान करने के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए.

हनुमान जी | सोशल मीडिया

हनुमानजी की प्रतिमा पर गंगाजल से उनका अभिषेक करें, इसके बाद सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर सबसे पहले हनुमानजी के चरणों में लगाएं और फिर प्रतिमा पर ऊपर से लेकर पैरों तक उन्हें चोला चढ़ाएं.

हनुमान जी | सोशल मीडिया

चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी पर चांदी की वर्क, जनेऊ और साफ वस्त्र चढ़ाएं. अब 21 या फिर 11 पीपल के पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखकर हनुमानजी को अर्पित कर दें.

हनुमान जी | सोशल मीडिया

हनुमानजी को चने, गुड़, मिठाई पान सुपारी चढ़ाएं और फिर धूप जीप लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.

हनुमान जी | सोशल मीडिया

इसके बाद हनुमानजी की आरती करें और हनुमानजी के चरणों से थोड़ा सा सिंदूर लेकर मस्तिष्क पर लगा लें.

हनुमान जी | सोशल मीडिया