हनुमान जी की पूजा शाम को कितने बजे करनी चाहिए? जानें पूजन सामग्री

धर्म शास्त्रों में बजरंगबली की पूजा शाम के समय करना शुभ मंगलकारी बताया गया है.

रात में 08 बजे के बाद घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुभ होता है.

शाम को लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो स्थापित करें.

खुद लाल आसान पर लाल वस्त्र पहनकर बैठ जाएं.

घी का दीपक और चंदन की अगरबत्ती या धूप जलाएं.

चमेली तेल में घोलकर नारंगी सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाएं.