हंसिका मोटवानी ने आखिरकार अपने सपनों के राजकुमार की झलक साझा कर दी है. हंसिका को उनके ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया ने पेरिस के एफिल टॉवर के सामने घुटने पर बैठकर प्रपोज किया.
Hansika Motwani | instagram
पहली फोटो में सोहेल हंसिका को घुटने पर बैठकर प्रपोज करते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में एफिल टावर पर पोज देते दिख रहे हैं.
Hansika Motwani | instagram
एक तस्वीर में हंसिका हैरान होती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हंसिका ने कैप्शन दिया, अभी और हमेशा. उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Hansika Motwani | instagram
इस मौके के लिए हंसिका ने व्हाइट ड्रेस और हील्स पहनी थी. सोहेल ने ब्लैक कोट और पैंट में नजर आये. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.
Hansika Motwani | instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हंसिका मोटवानी लाइफ टाइम बॉयफ्रेंड संग डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी. बताया जा रहा है कि दोनों जयपुर में शादी अंदाज में सात फेरे लेंगे.
Hansika Motwani | instagram
शादी की रस्में 2 दिसंबर से शुरू हो जाएगी जो 4 दिसंबर तक चलेगी. हालांकि एक्ट्रेस या उनकी फैमिली की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
Hansika Motwani | instagram
हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक चाईल्ड आर्टिस्ट के रूप में साल 2003 में टीवी सीरीयल 'शाका लाका बूम बूम' से की थी. हंसिका ऋतिक रोशन की मूवी कोई मिल गया में नजर आई थी.
Hansika Motwani | instagram