Handloom Day: Rekha हों या Kangana Ranaut, भारतीय परिधान में भी हसीन लगती हैं बॉलीवुड की ये ब्यूटी क्वीन

Prabhat khabar Digital

Deepika Padukone

Deepika Padukone दीपिका पादुकोण भी ज्यादातर इंडियन कपड़ों में नजर आती है. फंक्शन हों या अवार्ड शो दीपिका का जलवा हर जगह देखने को मिलता है

| instagram

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना के स्टाइल स्टेटमेंट का हर कोई फैन है. उन्होंने फैशन जैसी फिल्मों में काम भी किया है. एक्ट्रेस को कई बार इंडियन वियर में स्पॉट किया गया है

| instagram

Nora Fatehi

Nora Fatehi नोरा फतेही को वेस्टर्न आउटफिट में स्पॉट किया जाता है. पिछले दिनों पिंक साड़ी में फोटो शेयर करके वो चर्चा में आ गईं थीं.

| instagram

Rekha

Rekha एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को अकसर साड़ी में देखा जाता है. अभिनेत्री अभी भी आज के दौर की एक्ट्रेस को मात देती हैं

| instagram

Hina Khan

Hina Khan टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने टेलीविजन पर ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सुपरहिट शो से शुरूआत की थी. अक्षरा के रोल में उन्हें साड़ी में ही देखा जाता था. बेद में बिग बॉस और अपनी फिल्मों में वो बोल्ड अवतार में दिखीं, पर अभी भी उनके फैंस उन्हें साड़ी में देखपर खुश हो जाते हैं

| instagram

Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों में साड़ी अवतार में देखा जा सकता है. वेस्टर्न लुक के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन का इंडियन लुक काफी वायरल होता है.

| instagram

Vidya Balan

Vidya Balan एक्ट्रेस विद्या बालन को ज्यादातर इंडियन वियर में ही स्पॉट किया गया है. अपनी पहली फिल्म परिणिता के अलावा हे बेबी, कहानी, कहानी 2, तुम्हारी सुलू और मिशन मंगल में उन्हें साड़ी वाले लुक में देखा गया है. फंक्शन और अवार्ड शो में भी वो साड़ी में नजर आती हैं.

| instagram