आपको होनहार बनाती हैं ये आदतें, आज ही करें खुद को चेक
कुछ आदतें आपको होनहार बनाती हैं, क्या आपमें ये सारी आदतें हैं ये जानें
पॉजिटिव सोच- अगर आपका नजरिया पॉजिटिव है तो आप होनहार हैं.
भरोसा- अगर आपको खुद पर भरोसा है तो आपकी हार नहीं होगी.
लगातार सीखना- अगर आपमें लगातार सीखने की लालसा है तो आप बहुत होनहार हैं
समय का सदुपयोग- होनहार छात्र समय का हमेशा सही उपयोग करते हैं.
प्लानिंग करना- होनहार छात्र हमेशा प्लानिंग करके चलते हैं.
गलतियों से सीखना- होनहार छात्र हमेशा अपनी गलतियों से सीखते और उन्हें सुधारते हैं.