गुप्त नवरात्रि सालभर में कितनी बार आती है? जानें महत्व

Radheshyam Kushwaha

हिंदू धर्म में देवी दुर्गा की पूजा के लिए नवरात्रि के नौ दिनों को बहुत शुभ माना गया है.

मां दुर्गा जी | सोशल मीडिया

देवी दुर्गा की पूजा के लिए नवरात्रि साल में कुल चार बार आती है.

मां दुर्गा जी | सोशल मीडिया

इन चार नवरात्रि में दो नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा सार्वजनिक रूप से और दो की पूजा गुप्त रूप से की जाती है.

मां दुर्गा जी | सोशल मीडिया

चैत्र माह की नवरात्रि को बड़ी नवरात्रि और अश्विन माह की नवरात्रि को छोटी नवरात्रि कहते हैं.

मां दुर्गा जी | सोशल मीडिया

माघ और आषाढ़ मास में आने वाले नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है.

मां दुर्गा जी | सोशल मीडिया

गुप्त नवरात्र में गोपनीय रूप से देवी की आराधना की जाती है, इस दौरान तांत्रिक, साधक तंत्र, मंत्र व यंत्र की सिद्धि के लिए गुप्त साधना करते हैं.

मां दुर्गा जी | सोशल मीडिया